Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रिश्ते में भाई बहन को आपस में शादी करने से मना करने पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान

34 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

पलामू । मुगलसराय रेल मंडल के उंटारी और करकटा रेलवे स्टेशन के बीच में रविवार की दोपहर के वक्त एक दर्दनाक हादसे कि खबर आ रही है। जब एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका शव पोल संख्या 331/34 से बरामद किया गया। दोनों युवक युवती आपस में भाई बहन बताए गए हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और शादी करना चाहते थे। सामाजिक मर्यादा और रीति रिवाज की ध्यान में रखते हुए परिजन तैयार नहीं थे।

मामले की जानकारी होने के बाद घटना स्थल पर पहुंची उंटारी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर के मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े में मृत युवक की पहचान गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के रामबांध निवासी ललन बैठा का पुत्र नंदलाल बैठा (22) व उंटारी थाना क्षेत्र के गटीअरवा गांव निवासी राकेश बैठा के पुत्री खुशबू कुमारी उर्फ लक्खी (20) के रूप में हुई है। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। युवक और उसके बड़े भाई के बीच शादी को लेकर समझाने की भी कोशिश की गई और मामूली विवाद भी हुआ था, जिसके बाद प्रेमी युवक ने लाइन से कट कर जान देने की बात कहकर घर से निकल गया था। उसके बाद दोनों की मौत की खबर आ गई।

क्या है मामला

युवक के परिजनों ने कहा कि नंदलाल की शादी लग चुकी थी, लेकिन नंदलाल शादी करने को तैयार नहीं था। वहीं मृत युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन सुबह 10 बजे तक घर में थी। किसी तरह की कोई भी बात साझा नहीं की थी। अचानक इतनी बड़ी घटना सामने आई, उनलोगो को इतने बड़े कदम उठाने का आभास भी नहीं हो पाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़