Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘विद्यालय में एक दिन’ संग्रह लेखन हेतु कार्यशाला आज

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले साझा संग्रह ‘विद्यालय में एक दिन’ में शामिल रचनाकार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आनलाइन लेखन प्रशिक्षण 21 फरवरी, 2023 की शाम 7 बजे आयोजित किया गया है। संदर्भदाता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षक एवं संपादक प्रमोद दीक्षित मलय लेखन की बारीकियों से अवगत कराते हुए सहभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए रचनाधर्मी शिक्षक दुर्गेश्वर राय ने बताया कि शैक्षिक संवाद मंच द्वारा साहित्यिक अभिरुचि संपन्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से साहित्य की विविध विधाओं में रचनाएं लिखवा कर साझा संग्रह प्रकाशित करने की योजना गतिमान है। अभी तक कविता, लेख, जीवनी एवं संस्मरण विधाओं पर संग्रह आ चुके हैं तथा यात्रा वृत्तांत एवं डायरी विधा पर प्रकाश्य संग्रहों के लेखन एवं संपादन का काम चल रहा है।

इसी श्रृंखला में ‘विद्यालय में एक दिन’ संग्रह प्रकाशित किया जाना है। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अपने विद्यालयों में प्रतिदिन महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। किसी एक दिन की दिनचर्या का रोचक विवरण संग्रह में शामिल किया जायेगा। यह संग्रह दो भागों में होगा और प्रत्येक भाग में 51 रचनाकार 112 पृष्ठों में अपने अनुभव की छटा बिखेरेंगे जो पाठकों के लिए प्रेरक, उपयोगी एवं अनुकरणीय होंगे। संग्रहों में शामिल रचनाकारों का लेखन प्रशिक्षण 21 फरवरी, 2023 की शाम 7 बजे आनलाइन माध्यम से सम्पन्न होगा।

सहभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं लेखन की बारीकियां समझने के साथ लेखन सम्बंधी जिज्ञासा एवं अपने सवाल पूछकर समाधान प्राप्त कर सकेंगे। कार्यशाला को लेकर रचनाकारों में उत्साह है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़