Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा की गई 12वीं के बच्चों की विदाई

26 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा 12वीं के छात्र छात्राओं की विदाई की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक के एन पांडेय, पीजीटी केमिस्ट्री दीनानाथ उपाध्याय, पीजीटी डॉ त्रिपुरारी मिश्र, टीजीटी एस के गुप्त आदि अध्यापकों ने बच्चों को परीक्षा पर अनेकों टिप्स दिए।

जी एम एकेडमी ग्रुप के चेयरपर्सन ग्रुप डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुनहरे भविष्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए बताया कि जो बच्चे अपने गुरु के बताए हुए मार्ग पर ईमानदारी पूर्वक चलकर आगे बढ़ता है, संस्कार एवं अनुशासन के साथ अध्ययन कार्य करता है और माता पिता तथा बड़ों से आशीर्वाद लेकर अपने सभी कार्यों की शुरूआत करता है, वह एक दिन अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है और राष्ट्र की सेवा में अपनी में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

अपना संबोधन देते समय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार पांडेय ने सभी बच्चों को यूं आकर्षित कर लिया कि पूरे ऑडिटोरियम में पिन ड्रॉप साइलेंट का महत्व बना रहा।

डॉ पांडेय ने बच्चों को भविष्य निर्धारण, लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें ? स्ट्रेस फ्री होकर कैसे पढ़े? आदि अनेकों टॉपिक पर बड़ी सहजता से अत्यंत मर्मस्पर्शी प्रकाश डाला।

उपस्थित सभी बच्चों ने बताया कि डॉ पांडेय की बातें एकदम जादुई असर कर डालीं।

 

प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं व्यक्त किया।

उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने पिछले वर्ष के सभी कक्षा 10वीऔर 12वी के टॉपर्स को ससम्मान बुलाया, जिनको चीफ गेस्ट डॉ पांडेय एवं चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र द्वारा उनके पिछले ट्यूशन फी की धनराशि को चेक के माध्यम से लौटा कर सम्मानित किया। डॉ पांडेय को डॉ मिश्र द्वारा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बृजेश मिश्र, पंकज मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, दीपेंद्र मिश्र, संदीप मिश्र, नरेंद्र मिश्र, अजय चतुर्वेदी, अरुण तिवारी, सीमा पांडेय, साक्षी उपाध्याय, राकेश मिश्र, विकास विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आशुतोष पांडेय के गाने की खूब सराहना हुई।

अंत में सभी बच्चों को उपहार दिए गए एवं मिष्ठान्न खिलाकर विदा किया गया।

(सभी फोटो समाचार दर्पण 24 की ओर से ली गई है )

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़