सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Indian Railways Viral Video) हो रहा है जिसमें कुछ महिलायें ट्रेन के एक कोच में भजन गा रही हैं और खड़े होकर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर तमाम लोग कह रहे हैं कि अगर इन महिलाओं के भजन गाकर, डांस करने की जगह कोई व्यक्ति नमाज पढ़ रहा होता तो अब तक FIR दर्ज हो चुकी होती। AIMIM नेता ने भी वीडियो शेयर कर यही सवाल उठाया है।
AIMIM नेता ने वीडियो शेयर कही ये बात
वायरल हो रहा वीडियो कबका और कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर टिप्पणी कर रहे हैं। AIMIM विधायक वारिस पठान (Waris Pathan) ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि आप ट्रेन में गाना गाइये या नाचिये, हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर कोई नमाज़ पढता है तो FIR दर्ज हो जाती है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा क्या है कि यह ट्रेन इंदौर से अयोध्या (Indore to Ayodhya) जा रही थी। हालांकि इस सबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@shanu_sab यूजर ने लिखा कि यह वीडियो इंदौर से अयोध्या जा रहे श्री राम भक्तों की है। ट्रेन में इनके लिए सब जायज़ है। लेकिन कोई मुसलमान ट्रेन में दस मिनट नमाज अदा कर ले तो उसकी वीडियो वायरल हो जाती है, उसपर FIR दर्ज हो जाती है, उसकी गिरफ़्तारी हो जाती है। @rao091 यूजर ने लिखा कि किसी को नमाज से कोई भी दिक्कत नहीं है, नफरत मत फैलाओ।
@mravi0168 यूजर ने लिखा कि यह तो एक दिन की बात है, आप लोगों का तो 365 दिन और दिन में 5 बार का काम है। @AnzarAfaque यूजर ने लिखा कि क्या ट्रेन में इस तरह गीत गाने और नाचने वालों पर भी FIR दर्ज किया जाएगा? अगर नहीं तो फिर एक मुसलमान के कहीं नमाज पढ़ देने से क्यों बवाल खड़ा हो जाता है? शांति से किसी के नमाज पढ़ने से आखिर इस देश की कानून व्यवस्था को क्या खतरा पहुंच जाता है? एक यूजर ने लिखा कि वाह पठान साहब , कितनी विनम्रता से आपने अपनी बात रखी है ! आपकी बातों में बड़प्पन की झलक भी है और शब्दों की मर्यादा भी।
बताया जा रहा है कि महिलाओं का यह समूह अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने भजन गाने और डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब लोग इसकी तुलना सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने पर होने वाली कार्रवाई से तुलना कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."