आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम मोहना चौराहा स्थित एक किसान के हाते में बंधी तकरीबन साठ हजार रूपये कीमत की भैंस व पड़िया को शनिवार की रात अज्ञात चोर खोल ले गए। रविवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित किसान ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की फरियाद किया।
परसपुर क्षेत्र के ग्राम छितौनी डेहरास निवासी सोमेश सिंह ने बताया कि भैंस व पड़िया की हुई चोरी के प्रकरण में उसने थाना परसपुर जाकर पुलिस को खुद ही लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि मोहना चौराहे पर स्थित उसके हाता में उसकी दुधारू भैंस व पड़िया बंधी हुई थी। वहीं फूस के छप्पर में उसके पिता अनिरुद्ध सिंह सोये हुये थे। 4/5 फरवरी की रात में चोरों ने उसके मड़हे में बंधी तकरीबन 60 हजार रुपये कीमत की भैंस व पड़िया की चोरी कर चौपहिया वाहन पर लादकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि सुबह खोजने के दौरान घर से थोड़ी दूरी पर भैंस व पड़िया का पग चिन्ह और वहीं पर चौपहिया वाहन के पहिया का निशान देखा गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसी वाहन पर लादकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने उक्त प्रकरण में अनिभिज्ञता जताते हुए तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."