दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
प्रशांत किशोर के साथ अक्सर दिखने वाले SDPI सदस्य सुल्तान उस्मान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उस्मान राम मंदिर के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है और कह रहा है कि अभी मंदिर बना लो पर मुस्लिमों की आने वाली नस्लें वहाँ फिर से बाबरी मस्जिद बनाएँगी। उस्मान की प्रशांत किशोर के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
इस वीडियो को @USIndia_ नाम के हैंडल से शनिवार (4 फरवरी) को शेयर किया है। मूल वीडियो 22 सेकेण्ड का है। वीडियो के एक बड़े हिस्से में शिलाओं को अयोध्या लेकर जा रहे वाहन की है। वहीं एक छोटे हिस्से में उस्मान दिखाई दे रहा है। उस्मान को प्रतिबंधित PFI की राजनीतिक शाखा SDPI बिहार का सदस्य बताया जा रहा है।
इस वीडियो में उस्मान कह रहा है, “ये वो पत्थर है जो राम मंदिर के लिए… RSS के मंदिर के लिए जा रहा है, जो हमारी बाबरी मस्जिद के ऊपर बनेगी। आज ले जा रहे हो पत्थर, लेकिन याद रखना, एक वक्त आएगा जब हमारी नस्लें वहीं बाबरी मस्जिद इंशाअल्लाह बनाएँगी।”
वीडियो के अंत में उस्मान ने ‘नारा-ए-तकबीर’ के साथ ‘बाबरी मस्जिद जिंदाबाद’ और ‘अल्लाह हु अकबर’ का नारा लगाता है। इस दौरान उसने बाबरी मस्जिद की दावेदारी कायम रहने का भी एलान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 दिन पहले भी उस्मान ने एक वीडियो जारी करके बाबरी, राम मंदिर और कोर्ट पर टिप्पणी की थी। उस्मान कई बार प्रशांत किशोर के साथ देखा गया है। इस दौरान उसने बाबरी गिरने और कोर्ट के आदेश पर वहाँ मंदिर बनने पर अफ़सोस जताया था।
गौरतलब है कि NIA ने शनिवार (4 फरवरी 2023) को बिहार में छापेमारी कर 8 संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। इस दौरान प्रतिबंधित चरमपंथी इस्लामी संगठन PFI से जुड़े रियाज मारुफ़ को भी हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई थी। NIA ने यह कार्रवाई उन्हीं इलाकों में की थी, जहाँ से होकर अयोध्या के लिए शिलाएँ गईं थीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."