निर्माण कार्य में देरी पर ठेकेदार को फटकार, फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया, कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन जल निकासी परियोजना (आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन) के कार्यों का मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने गहन निरीक्षण किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 43.11 करोड़ रुपये है और इसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक केवल 65 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। कार्य में हो रही देरी और लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी।
निर्माण कार्य में लापरवाही पर फर्म होगी ब्लैकलिस्ट, दर्ज होगी एफआईआर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पहले भी इस परियोजना के कार्यों में कई खामियां उजागर हुई थीं, लेकिन उन्हें अब तक सुधारा नहीं गया है। कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने निर्माण कार्य में संलग्न ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और निर्माण फर्म को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ठेकेदार सरकारी कार्यों में इस तरह की लापरवाही न बरते।
जल्द पूरा हो कार्य, अन्यथा अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परियोजना को निर्धारित समय से पहले, यानी मानसून शुरू होने से पहले, हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाने के लिए निगरानी को और प्रभावी बनाया जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्य की धीमी गति और अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री गौरव श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय श्री अनूप सिंह, अधिशासी अधिकारी देवरिया श्री संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह परियोजना देवरिया शहर के जल निकासी समस्या को स्थायी समाधान देने के लिए बनाई जा रही है। जिलाधिकारी के सख्त रुख से यह साफ हो गया है कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की