संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। होली का त्योहार पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और देवरिया जिले में इसका खास नजारा देखने को मिला। यहां प्रदेश सरकार की ग्राम विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, देवरिया की जिलाधिकारी (DM) दिव्या मित्तल और सलेमपुर की उपजिलाधिकारी (SDM) दिशा श्रीवास्तव ने एक होली मिलन समारोह में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। यही नहीं, उन्होंने होली के गीत भी गाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
होली के रंग में रंगे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
देवरिया जिले में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जनप्रतिनिधि हों या प्रशासनिक अधिकारी, सभी होली मिलन समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने रंग-अबीर से होली खेली। इसके बाद, जब कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जोश देखने को मिला, तो उन्होंने खुद भी होली गीत गाकर माहौल को और रंगीन बना दिया। खास बात यह थी कि यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा हुआ था, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग झूम उठे।
डीएम दिव्या मित्तल और एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने गाए होली के गीत
वहीं, देवरिया मुख्यालय पर भी एक भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने अपनी मधुर आवाज में फिल्मी गाना “होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं” गाकर समा बांध दिया। उनके गाने के बाद, सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने भी होली गीत गाया, जिससे माहौल में और उमंग भर गई।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यह अनोखा नज़ारा लोगों को इतना पसंद आया कि डीएम, एसडीएम और मंत्री के गीत गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं और प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं।
देवरिया में होली का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। डीएम दिव्या मित्तल, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का होली गीत गाना, लोगों के लिए खास आकर्षण बना। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिले शानदार रिस्पॉन्स से साफ है कि यह होली, देवरिया के लिए यादगार बन गई है।
👉खबरों से अपडेट रहें हमारे साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की