राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । हनुमान मंदिर चौराहे से सुभाष चौक पर रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया गया।
चाणक्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हमारी धार्मिक पुस्तकों का सम्मान होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी समाज के लोग आंदोलन पर बाध्य होंगे। और तो और स्वामी प्रसाद मौर्या पर कठोरतम कार्रवाई होना चाहिए।
राष्ट्रीय सचिव नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि रामचरितमानस एवं सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी काम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
और हम सरकार से मांग करते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रदेश सचिव हर्ष पांडे ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ अगर कोई भी बयान बाजी गलत होती है तो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर जगमोहन ओझा, नित्यानंद उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, धनंजय कुशवाहा, भानु मिश्रा, अजय दिक्षित, विकास कनौजिया, कृष्णा तिवारी अमरीश मिश्रा, रानू राय दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."