Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

यात्रा वृत्तांत लेखन कार्यशाला में जुड़ेंगे शिक्षक-शिक्षिकाएं

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा आज आनलाइन आयोजित यात्रा वृत्तांत लेखन कार्यशाला में बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं जुड़कर लेखन की बारीकियां समझेंगे। संदर्भदाता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक रचनाकार दुर्गेश्वर राय ने बताया कि शैक्षिक संवाद मंच द्वारा बेसिक शिक्षा में कार्यरत साहित्यिक अभिरुचि संपन्न शिक्षक-शिक्षकाओं की रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए साझे संग्रह प्रकाशित किए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कविता, जीवनी, निबंध और संस्मरण विधाओं पर 6 संग्रह आ चुके हैं। इस वर्ष यात्रा वृत्तांत एवं डायरी विधा पर संकलन प्रकाशित होने हैं। उक्त क्रम में आज 29 जनवरी सायंकाल 6 बजे गूगल मीट पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक एवं शिक्षक प्रमोद दीक्षित संदर्भदाता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है इसके पूर्व भी गत रविवार को कार्यशाला आयोजित की गयी थी जिसमें 70 से अधिक शिक्षक-शिक्षिका रचनाकार शामिल हुए थे। यात्रा वृत्तांत हिंदी साहित्य की नवीन कथेतर विधा है जो रोचक, मनोरंजक एवं सूचनात्मक होने के साथ ही स्थान विशेष के इतिहास, भूगोल, भाषा बोली, संस्कृति एवं सामाजिक व्यवहार को सहेजे रहती है। यात्रा वृत्तांत विधा में लेखन हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं में रुचि एवं उत्साह देखा जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़