Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

एनसीसी केडेटों ने बैंड की थाप पर मार्च कर किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर(देवरिया)। 52 यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया द्वारा पंजीकृत यहां के बापू इंटरमीडिएट कालेज के 134 केडेटों ने बैंड की थाप पर राष्ट्रीय झंडा तले कालेज से गांधी चौक तक मार्च करते हुए यातायात-सड़क सुरक्षा रैली निकाल कर आम लोगों को जागरूक करते हुए वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं उन्हें हेलमेट लगाने, शीट बेल्ट के साथ वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया।

सिंचाई विभाग के सामने मुख्य मार्ग पर सज कर तैयार केडेटों की रैली का नेतृत्व कर रहे एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी एवं आयोजक प्रधानाचार्य संतोष चौरासिया एवं केडेटों को विभिन्न स्वंमसेवी संगठनों से पर्यावरण प्रेमी शमशाद मलिक,इशरार अहमद खां, शेजान मलिक,अब्दुल कादिर पहल सेवा संस्थान के राजीव मिश्र एवं पूर्व क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्थानीय पुलिस की सहयोगी भूमिका के बीच इन्हें तथा केडेटों को पुष्प-पौध एवं शाल भेंट कर उत्साहवर्धन किया।

बैंड की थाप पर मार्च करते हुए केडेटों ने गांधी चौक पहुँचकर जहां गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही मुख्य मार्ग पर जन-जागरण के लिए केडेटों ने वाहनों चालको को रोक कर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु प्रेरित किया। बैंड की धुन एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ यातायात सुरक्षा बेनर-पोस्टर सहित तख्तियों पर स्लोगन लिखे नारों के जयकार करते कैडेट आम लोगों का ध्यानाकर्षण कर लगभग तीन किमी की यात्रा पूरी की।इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन साथ-साथ रहते हुए सहयोगी भूमिका में दिखी।

कार्यक्रम में कैडेट नीतिल पटेल,शिवम कुमार,राज कुमार,आशुतोष,रितेश यादव,गोविंद उपाध्याय,सिद्धि उपाध्याय, सीमा राजभर,स्वेता कुमारी,बबली कुमारी,साक्षी तिवारी,जाया तिवारी,बन्दन कुमारी,नेहा मधेसिया, रेशम अंसारी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़