Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुंबई के PVR ओबेरॉय में कुर्सी की पेटी बांध उड़ गया ‘पठान’… थिएटर्स में पुलिस तैनात

15 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

दुश्मनों से चार हाथ कर पठान हेलीकाप्टर को उड़ाते हुए दूर जाते हुए नजर आ रहा है.श। हालांकि इस दौरान वह ये चेतवानी देने नहीं भूलता कि ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।’

बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म पठान के साथ एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। लोग इस फिल्म का पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि शाहरुख खान चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर एंट्री ले रहे हैं। ऐसे में लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर जारी विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के उत्साह में कोई खास कमी नजर नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक ओपनिंग डे के लिए पठान की 8 लाख टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फिल्म का फर्स्ट डे रिव्यू। फिल्म कैसी है औऱ लोगों को ये फिल्म कितनी पसंद आई, ऐसे ही सारे सवालों का जवाब जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

अरबी नहीं हिंदी में बोल, दुश्मनों को टक्कर दे रहा पठान

पठान जंजीरों के बीच जकड़ने के बाद भी दुशमनों को डराते हुए नजर आते हैं। भरपूर पिटाई होने के बावजूद पठान बिलकुल नहीं डरा है। बड़े शान के साथ वो अपने दुश्मन को धमकाता है कि अरबी नहीं हिंदी में बोल।

एक्शन सीन के साथ SRK की जोरदार एंट्री

पठान की शुरुआत में ही हिंदी और इंग्लिश में बड़ा सा अस्वीकरण यानी डिस्क्लेमर दिया गया है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से कहानी की शुरुआत होती है। हिंदी में बोल एक्शन सीन के साथ शाहरुख खान की जोरदार एंट्री हुई है।

पठान का पहला शो शुरू, हॉल में पुलिस भी मौजूद

मुंबई में पीवीआर ओबेरॉय के थिएटर के अंदर हॉल में भी 6 से लेकर 7 पुलिस अफसर मौजूद हैं। 60 % ऑक्यूपेंसी के साथ पहला शो शुरू हो गया है। फिल्म के शुरू होते ही फैंस ने चियर्स करते हुए शाहरुख़ खान का जोरदार स्वागत किया। हालांकि अब तक शाहरुख़ की एंट्री नहीं हुईं हैं।

पठान का विरोध नहीं करेगा विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद ने रिलीज से ठीक पहले पठान के खिलाफ अपना विरोध वापस ले लिया है। वीएचपी ने फिल्म से आपत्तिजनक सीन को हटाने पर संतोष जताया है। विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने कहा कि सीबीएफसी ने फिल्म में अश्लील गीत और भद्दे शब्द को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे। बेशरम रंग गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में दिखाने के लिए पठान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

ऐतिहासिक शुरुआत करेगी ‘पठान’

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के पहले दिन के कलेक्शन के साथ पठान एक ऐतिहासिक शुरुआत करने जा रही है। खासतौर पर इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिनों की वापसी पठान से शुरू होगी। हालांकि आज कामकाजी दिन है।

मुंबई में सभी थिएटर्स के बाहर पुलिस की वैन मौजूद

शाहरुख की पठान की रिलीज से पहले मुंबई में सभी थिएटर्स के बाहर पुलिस की वैन मौजूद हैं। थिएटर के गेट पर बैग चेक कराने की बाद ही एंट्री दी जा रही हैं। मीडिया को कैमरा भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

सुबह-सुबह थिएटर्स में जुटने लगे SRK के फैन्स

सुबह 7 बजे के शो के लिए भी फैंस बड़ी संख्या में थिएटर में मौजूद हैं। मुंबई में कई जगह सुबह 6 और 7 बजे से शोज शुरू किए गए हैं। कई जगह शाहरुख खान के फैन क्लब्स ने पूरा थिएटर बुक किया है। फिल्म की रिलीज से पहले थिएटर्स के बाहर पुलिस की मौजूदगी भी दर्ज की गई है।

पठान तोड़ेगी केजीएफ 2 का रिकॉर्ड?

मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स के चीफ प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने बताया है कि पठान साउथ की फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। पहले दिन शाहरुख की फिल्म 45 करोड़ से 50 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी।

पठान से आएंगे इंडस्ट्री के अच्छे दिन?

दुनियाभर में 7700 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पठान कोविड महामारी और बॉक्स ऑफिस पर कई तरह के झटकों के बाद गंभीर नुकसान से जूझ रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2023 की खुशी का संकेत दे सकती है। मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन थिएटर और दक्षिण भारत में भी टिकटों की बिक्री में उछाल देखा गया है।

कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज हो होगी पठान?

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि भारत में हिंदी, तमिल और तेलगू समेत तीनों भाषाओं में ‘पठान’ 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। जबकि विदेशों में स्क्रीन काउंट 2500 है। कुल मिलाकर पूरी दुनिया में पठान को 7700 स्क्रीन्स मिली हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़