आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़। मां श्रीयादें शिक्षा समिति के तत्वावधान में मां श्री यादें जयंती एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
समाज प्रवक्ता ने बताया की समिति द्वारा समाज में जागृति और सेवा के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 12 वे रक्तदान शिविर और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे राधा किशन समाज सेवक पीपलू , सोनू देवी अध्यापिका टोंक, रामस्वरूप प्रजापति, घासी लाल प्रजापति, हनुमान जी प्रजापति जेईएन पी डब्लू डी,हरकचंद गोलेछा पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, रामबिलास गुजर सरपंच ककोड़ ने भाग लिया .शिविर में 80 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओ द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में टोंक जिले के अतिरिक्त सवाई माधोपुर, नैनवा, हिंडोली , कोटा के 1000 से 1500 प्रजापति समाज के महिला पुरषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."