Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

30 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला महामंत्री भाजपा रामदास मिश्र के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके पूर्व केंद्र के अधीन कार्यरत समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जिला प्रशासन देवरिया व नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आयोजित मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जिला प्रशासन व केन्द्र द्वारा दिए गए कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदास मिश्र ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्र संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंगेजो के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया। भारतवासी उन्हें बड़े प्यार से नेता जी के नाम से पुकारते हैं।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने विषम परिस्थितियों में आजाद हिन्द फौज का गठन किया और द्वितीय विश्व युद्ध में एक बड़े मोर्चे के रूप में जो भी देश इस ब्रिटिश सरकार के खिलाफ थे उनके साथ समन्वय स्थापित कर एक जोरदार लोकमत तैयार करते हुए भारत में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध लामबंद किया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी आजाद हिन्द फौज का गठन करके भारतवर्ष के युवाओं से अपील करते हुए जो बाते कही हुई थी उस संबोधन में उन्होंने महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता के रूप में सबसे पहले संबोधित किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही ने कहा कि युवाओं को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दरम्यान जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा अतिथियों को मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट किया गया।

उक्त अवसर पर मण्डल महामंत्री दुर्गेश नाथ तिवारी व केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, अमरेंद्र यादव, ऋतुराज गुप्ता, गरिमा पाण्डेय, मोनी विश्वकर्मा, शाहजहां खातून, गरिमा तिवारी व रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सोनी रावत, संतोष मधेशिया, कृष्ण वर्मा, बाल बिनोद चौरसिया, विकास यादव की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़