Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवान जब देता है तो ऐसे छप्पड़ फाड़ कर…. इस खबर को पढ़कर आप भी यही कहेंगे

35 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा झारखंड। किस्मत कब किसको बदल जाए किसको कुछ नही कहा जा सकता है ऐसा ही किस्मत बदला गढ़वा जिला के एक युवक का। रातों-रात युवक लखपति बन गया।

युवक ने Dreem 11 मे लगाया मात्र ₹49 और जीत गया पूरे 7 लाख। गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगाड़ा निवासी जग्गू राम 23 वर्षीय पुत्र अनूप राम नेDreem 11 मे शुक्रवार को रात में वन रैंक हासिल लिया जिसकी एवज में उसने ₹7 लाख जीत गए। राशि का 30% जीएसटी काट कर उसके खाते मे 24 घंटे बाद 4 लाख 90 हजार 14 रुपया सात पैसा शनिवार को सुबह में 10 बजे खाते में आ गए। पैसे आते ही गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। पास के लोग अनूप को पंचायत भवन में बुलाकर मुखिया सीताराम शर्मा ने अनूप राम को फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया। वही अनूप की मम्मी ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। मौके पर उपस्थित मनोज यादव विमलेश राम सोनू कुमार अरुण कुमार प्रकाश राम और सैकड़ों लोग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़