Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा तो सांसद ने दिया ये जवाब…..

74 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने अपनी सफाई में कहा कि ये लोग इसलिए गुस्सा हैं कि इनका ट्रायल ना कराया जाए।

भाजपा सांसद ने कहा, ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए। बकौल बृजभूषण- इससे इन्हें दिक्कत हो रही है वहीं गुस्सा इनका आज फूटा है।

WFI अध्यक्ष ने आगे कहा कि ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं। जहां तक इन खिलाड़ियों का सवाल हैं ये ओलंपिक पदक विजेता हैं। उसमें हमारा भी सहयोग है। लेकिन जब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की बात आती है तो इनकी तबीयत खराब हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनकी तबीयत ठीक हो जाती है।

इसे पढ़ने के लिए क्लिक करें – लगा यौन उत्पीडऩ का आरोप 

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया कि कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना होगा, अगर वे बीमार है तो उसका मेडिकल दें। निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया था।

मीडिया से बात करते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग नेशनल लड़ कर आ रहे हैं अगर हम उन्हें बाहर कर देंगे और जो नेशनल लड़ कर नहीं आ रहे हैं उन्हें कैंप में ले लेंगे तो दूसरों के साथ अन्याय होगा। ये पॉलिसी इन्हें पसंद नहीं आई।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं, यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस द्वारा जांच के लिए तैयार हूं।

विनेश फोगाट ने बुधवार रोते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। फोगाट ने उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है।

फोगाट के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। महासंघ को 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। DCW ने दिल्ली पुलिस से शिकायतों की प्रति भी मांगी है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़