विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी को लेकर हसपुरा राजद कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष मनीष कुमार ने कर्पूरी ठाकुर द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से चर्चा करते हुआ कहा कि 24 जनवरी को राजद कार्यालय हसपुरा में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाई जाएगी।
इस समारोह में पंचायत के सभी राजद कार्यकर्ताओं को शामिल होना अनिवार्य बताते हुए इस पर अभी से ही तैयारी में जूट जाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को कामों की जिम्मेवारी सौंपी।
राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव व पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, युवा महासचिव मुन्ना यादव, डा. संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, निशांत कुमार, अशोक कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."