मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । जिला के काडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर के ग्राम रपुरा निवासी राम केयाश यादव उर्फ आलियार यादव दोहरे हत्या के आरोप में 2014 से जेल के सलाखें में थे।
जेल के अंदर ही सोमवार को 9:00 बजे अचानक मृत्यु हो गई। जेल कर्मियों द्वारा मृतक को सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया जहां डॉक्टरों ने अलीयार यादव को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ चल बसा। बड़े पुत्र नंदलाल यादव ने जिला दंडाधिकारी गढ़वा के पास एक लिखित आवेदन देकर अपने पिता के संदेह आत्मक स्थिति में मौत होने का जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा है कि मेरे पिताजी भवनाथपुर कांड संख्या 154/2014, G.R no 1775/2014, st372/14, US ,302, 120, B 5069 pc की तहत 2014 से सजा काट रहे थे लेकिन हम लोगों ने टीवी चैनल एवं समाचार पेपर के माध्यम से पता चला कि मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई है जब हम लोगों ने गढ़वा सदर अस्पताल में पहुंचा तो मेरे पिताजी का शव स्ट्रेचर पर रखा हुआ था। जबकि मेरे पिताजी गढ़वा कारागार से मेरे मोबाइल नंबर पर एक दिन पहले फोन किए थे उन्होंने तबीयत खराब होने की कोई जिक्र नहीं किये थे। गढ़वा करागार द्वारा हम लोगों को इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है मुझे शक है कि मेरे पिताजी को किसी ने साजिश के तहत हत्या कर दिया है मुझे गढ़वा कारागार का सीसीटीवी फोटेज एवं सदर अस्पताल गढ़वा का सीसीटीवी फेटेज दिया जाए तथा जांच कर दोषियों को ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाये।
मृतक का शव पोस्टमार्टम कर मंगलवार को शाम पैतृक निवास लाया गया सव आते ही गांव में मातम छा गया एवं अंतिम संस्कार सोन नदी में किया गया। घरवाले को रो-रो कर बुरा हाल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."