Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों को कंबल और सिटी देकर किया सम्मानित

46 पाठकों ने अब तक पढा

देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

तिंदवारी । स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को क्षेत्र के 43 चौकीदारों को बैठक के बाद कंबल व सीटी वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कंबल व सीटी वितरित करते हुए कहा कि चौकीदार गांव की को अहम सूचना दें जिससे अमन चैन कायम रहे। उन्होंने इस अवसर पर थाने का निरीक्षण किया साफ सफाई देखा मामलों के निस्तारण पर तेजी लाने का निर्देश दिया।

कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दें कि यदि गांव में किसी प्रकार की भी अपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं तो उसकी सूचना तत्काल अपने थाने पर दे। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।

उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले चौकीदारों को सम्मानित किया जाएगा और साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाले चौकीदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि चौकीदार शांति और सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की सबसे नीचे कड़ी है प्रत्येक चौकीदार की जिम्मेदारी है कि वह पूरी सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें बुजुर्ग हो चुके चौकीदारों को सलाह दी अपने स्थान पर युवा लोगों को आगे बढ़ाएं।

अवधेश अपार पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि चौकीदारों को सूचना देने के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। डरना नहीं चाहिए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गवेन्दपाल थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह बेंदा चौकी प्रभारी संत प्रसाद कुरसेजा चौकी प्रभारी अरविंद सिंह रमाशंकर सिंह उपनिरीक्षक मानसिंह दिलीप यादव व एस आई उपस्थिति रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़