मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। आज दो मुसहर गरीब परिवार के बच्चे को अंधकार से प्रकाश में लाया गया । जिन्होंने अपने जीवन काल में किसी भी परिवार को नही पढ़ाया लेकिन अपने छोटे छोटे बच्चो को नव प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराया जो पूरे परिवार के लोगो को उत्साहित देखा गया ।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारीकला पंचायत के लमारीकला गांव की है जहां लगभग दस वर्षो से रह पहाड़ी के ऊपर 6 मुसहर परिवार के 4 बच्चो को नव प्राथमिक विद्यालय लमारीकला टोला नवडीहवा में अपने बच्चे को नामांकित कराए और 2 से 3 बच्चा को और नामांकन करना है।
नमांकन कराए गए बच्चे बटर कुमारी रंजन मुसहर पिता विनोद मुसहर सूरज मुसहर चंदन मुसहर पिता छुन्नू मुसहर। ऐसा सम्भव तभी हो पाया जब जिला के उपायुक्त रमेश घोलप, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी तथा लमारीकला पंचायत सचिव सुदर्शन राम, पंचायत के मुखिया शशि कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह पंचायत स्वयं सेवक सुनंद कुमार, मुरारी पासवान और ओम प्रकाश प्रजापति के प्रयास से सफल हो पाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."