Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एनसीसी के छात्रों ने  सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी साझा किया 

50 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत परसपुर नगर स्थित चौराहे पर एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के मंशानुरूप जनपद गोण्डा के 48UPBN NCC के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 बीना सिंह ने ए0एन0ओ0 लेफ्टिनेंट डॉ0 हरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर पंचायत परसपुर चौराहे पर महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज एवं तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी कैडेट कोर के कैडेटों द्वारा दुपहिया चौपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट पहनने अथवा सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आमजन को सड़क सुरक्षा के नियम की जानकारी देते हुये पम्पलेट वितरित किया। इसी क्रम में एएनओ नरेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि परिजन अट्ठारह वर्ष से कम आयू के बच्चो को वाहन चलाने से मना करे असीमित सवारियां बैठाकर कदापि न चले।

वही एएनओ डॉ0 हरेन्द्र सिंह यादव ने कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सिंह को पम्पलेट देकर जानकारियां देते हुए कहा कि चौपहिया वाहन चालकों व सवारी करने वालों को नियमित रूप से सीटबेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिये। वाहन को सीमित गति से चलाना चाहिए, ऐक्शन तथा ओवर एक्टिंग के साथ कोई स्टेंट नही दिखाना चाहिये। आप सुरक्षित परिवार सुरक्षित।

क्षेत्रीय विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुये कहा कि सरकार द्वारा इस अनूठी पहल तथा एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा दिये जा रहे सन्देश पर अमल करना चाहिए ताकि दुर्घटना का शिकार होने से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”।

उक्त जन जागरूकता अभियान के तहत ए0एन0ओ0 लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ0 अरुण प्रताप सिंह,डॉ0 एन डी शुक्ला, राजीव शुक्ला,आनन्द सिंह,सीनियर अण्डर ऑफिसर विवेक मिश्रा व मानसी पाण्डेय के साथ रजनी तिवारी,आँचल सिंह,शिवानी पाण्डेय,जूही सिंह,खुशी पाण्डेय, पल्लवी सिंह, काव्या सिंह, श्रद्धा सिंह।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़