टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें एक स्कूटी से बुजुर्ग आदमी को सड़क पर घसिटते हुए देखा जा सकता है।
घटना का हैरान करने वाला वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर पर पोस्ट किया और बताया कि बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक बुजुर्ग शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटा गया। शहर के अस्पताल में शख्स का इलाज चल रहा है। दोपहिया चालक को पुलिस ने पीएस गोविंदराज नगर से पकड़ लिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी को पकड़े है और चालक वाहन को रोकने की बजाय उसे भगाए जा रहा है। बाद में कुछ राहगीर उस स्कूटी सवार को रोक बुजुर्ग की जान बचा लेते हैं।
दावा किया जा रहा है कि स्कूटी सवार बुजुर्ग की कार से टकरा गया, जिसके बाद उसने शख्स को रोकने की कोशिश की। लेकिन वह भागने लगा। ऐसे में बुजुर्ग ने उसकी स्कूटी को पीछे से पकड़ लिया। ताकि वह भाग ना पाए। लेकिन बंदे ने स्कूटी भगा ली और बुजुर्ग को अपने वाहन से लगभग ‘एक किलोमीटर’ तक घसीटा, जिसका वीडियो देखकर लोगों में गुस्सा है। एक यूजर ने लिखा- इंसानियत ही नहीं रही, कैसे एक बुजुर्ग को खींच रहा है ,देखा भी नहीं जा रहा!
दूसरे ने कहा- इस शख्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने स्कूटी सवार की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही, उसके लिए कड़ी सजा की मांग भी कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."