इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग देवरिया द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के निमित्त
एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत संविलियन विद्यालय खरवनिया नवीन के खेल मैदान में युवक मंगल दल अध्यक्ष देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला चंद्रशेखर आज़ाद युवा क्लब बनाम भगत सिंह युवा क्लब के बीच खेला गया।
जिसमे चंद्रशेखर आज़ाद युवा क्लब ने कुल 07 ओवर में 72 रन व भगत सिंह युवा क्लब ने 62 रन बनाकर सीमट गई।
विजेता टीम को 251 रूपये की नगद धनराशि व उप विजेता टीम को गेंद दे कर प्रोत्साहित किया गया।
उक्त अवसर पर शिक्षक आशुतोष सिंह, अंकित सिंह, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, शाहबुद्दीन खान, आकाश यादव, विवेक यादव, समेत अनेक युवाओं की उपस्थित रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."