मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। केतार थान क्षेत्र के अमवाडीह गांव के समीप इलाज के लिए जा रहे ऑटो रविवार की सुबह पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में सुनैना कुमारी,कोदु राम, ललिता देवी का नाम शामिल हैं।सभी घायलों को हाथ, सर,पैर में काफी चोट आयी है| जिसमें सुनैना कुमारी एवं ललिता देवी को प्रशासन द्वारा ईलाज के लिये भवनाथपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पलामू भेजा गया।गौरतलब है की परती बस स्टैंड चौक में ऑटो चालक को संजीव बस के एजेंट बताते हुए परती के ही अछीया टोला निवासी दृष्टदुमन यादव ने एक घंटा पहले बस का समय बता कर बस स्टैंड से ऑटो चालक को बस का समय पर नहीं जाने की बात कही।मरीज सवार ऑटो चालक के साथ इस बात पर तीखी झड़प हो गई।झड़प होने के बाद बस एजेंट ऑटो पर लटककर 3 किलोमीटर तक गया।
अमवाडीह गांव के समीप बस एजेंट ऑटो चालक को चलते ऑटो से खींच लिया।जिससे ऑटो सड़क के नीचे पलट गई।टेंपू पलटते ही टेंपू चालक सहीत अन्य लोगों को भी काफी चोट आया है। महिला को गंभीर चोट आने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे डाल्टनगंज भेजा गया। इस दौरान टेंपो चालक के सिर पर चोट लगने से वह जख्मी हो गया। इसे देख बाकी के गांव के लोग भी आ गए। जिन्होंने तुरंत जख्मी टेंपो चालक को बचाया।
वहीं,जानकारी देते हुए घायल ललिता देवी, कोदू राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगभग सात बजे टेम्पु अपने गावं योगियाबिर आ रहा था। इस दौरान बस स्टैंड के पास दृष्टदुमन यादव जो की अपने आप को बस का कांडेटर बता कर टेंपो चालक को गाली देते हुए उसकी टेंपू में जबरजस्ती बैठा।उससे झड़प करने लगा जबकि टेंपू बस के टाइम से लगभग एक घंटे आगे जा रहा था।जिसमे गांव के ही बीमार महिला ललीता देवी को इलाज के लिए जाना था। साथ मे दो परिजन साथ थे। घायल ललीता देवी के द्वारा बताया गया की सरासर बस एजेंट की गलती है।जबकि बस मालीक उमा सीहं ने बताया की उस नाम से परती कुशवानी मे मेरा कोई एजेंट नही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायलों की बयान लेने के बाद जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."