विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में मगध वर्ल्ड कप के नाम से प्रसिद्ध मिलेनियम कप टूर्नामेंट को सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर के प्रांगण में मिलेनियम कप के संयोजक दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष ने इस बार टूर्नामेंट आयोजन कराने की जिम्मेवारी भारतीय युवा मंच के युवा सदस्यों को देते हुए कहा कि मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 जनवरी से शुभारंभ होगा और 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
उन्होंने कहा कि 21 वर्षों से कोरोना काल को छोड़कर यह टूर्नामेंट लागातार होते आ रहा है। आसपास के इलाके में मगध वर्ल्ड कप के नाम से प्रसिद्ध है। इस बार आठ टीम शामिल होगें और हसपुरा प्रखंड से मात्र एक टीम को ही इंट्री मिलेगी
भारतीय युवा मंच के अध्यक्ष शहबाज मिनहाज ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार इनामों की बौछार कर दी गई है। विजेता, उपविजेता के साथ-साथ हर छक्के, चौके व विकेट पर खिलाड़ियों को नगद राशि दी जाएगी। इस दौरान लॉटरी के माध्यम से दर्शकों को इनाम देने की व्यवस्था किया गया है। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को कार्य की जिम्मेवारी सौंपी।
अध्यक्ष शहबाज मिन्हाज, शिक्षक समुंदर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व उपमुखिया सह वार्ड सदस्य रंजन कुमार, राजू भारती, विवेक कुमार, सनाउल्लाह अहमद रिजवी, राहुल कुमार, जयप्रकाश कुमार, मनोज यादव, मनीष यादव, बंटी यादव, ई.सरोज कुमार, अंकित कुमार, महेंद्र शर्मा, हैदर,अरमान, राजू यादव सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."