Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

पौष पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने त्रिमुहानी में लगाई आस्था की डुबकी

17 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर/गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित संगम सूकरखेत पसका में त्रिमुहानी तट पर पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी।भारी तादाद में श्रद्धालु ने स्नान दान एवं पूजन अर्चन कर भगवान बाराह के दर्शन उपरांत मेले का लुफ्त उठाया। बताते चलें कि भारी ठंडक होने के बावजूद एक महीने से कल्पवास कर रहे साधु सन्तों ने भोर पहर में मां सरयू में स्नान किया। भगवान बाराह एवं सरयू मईया के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

वहीं बच्चो ने मेले का भरपूर आनंद लिया।मेले में सर्कस,झूला,काला जादूसहित अन्य तमाम मनोरंजन के साधन रहे हैं तथा जलपान भोजन समेत दैनिक उपयोग वाली विभिन्न दुकानों पर भी भारी भीड़ लगी रही।

मेलार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर दर्जनों उपनिरीक्षक समेत महिला पुरूष आरक्षी मुस्तैद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह,उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने पहुंचकर मेले का जायजा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़