Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

इश्क जब हो जाता है डेंजर…अवैध संबंधों में लिपटी कत्ल की वो खौफनाक कहानी जिसमें हैं कई तरह के मोड़

32 पाठकों ने अब तक पढा

प्रशांत झा की रिपोर्ट 

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में 25 दिसंबर को एक शख्स की हत्या होती है। पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है। मृतक बिहार पुलिस में चौकीदार होता है। इसलिए इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है। जब घटना की जांच के बाद पुलिस इसका खुलासा करती है, तब एक खौफनाक कहानी निकलकर सामने आती है। कत्ल की इस कहानी में इश्क भी है। धोखा भी है। प्यार के साथ तकरार भी है। हम आपको पूरी कहानी पुलिस की जुबानी बताएंगे, उससे पहले जान लीजिए अवैध संबंधों की आहत कर देने वाली तासीर में लिपटी ये कहानी क्या है? इश्क में हुए इस कत्ल की कहानी के मुख्य तीन किरदार हैं। पहला किरदार मृतक राकेश पासवान है। दूसरा किरदार आरोपी मुन्ना पासवान है और तीसरी किरदार राकेश की पत्नी है।

चौकीदार की हत्या में खुलासा

राकेश पासवान चौकीदार का काम करता था। अपने काम की वजह से ज्यादातर राकेश घर से बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी का नैन मटक्का मुन्ना पासवान नाम के लड़के से हो गया। उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया। राकेश पासवान की पत्नी मुन्ना को अपने घर बुलाने लगी। दोनों दिन और रात साथ बिताने लगे। उसके बाद इस बात की भनक मृतक राकेश पासवान को लग गई। राकेश पासवान ने आरोपी मुन्ना को समझाया, जिसके बाद दोनों में झड़प भी हुई। राकेश पासवान की पत्नी रूबी देवी का मुन्ना पासवान से पिछले दस सालों से अवैध संबंध चल रहा था। राकेश पासवान के विरोध करने से पत्नी रूबी देवी और मुन्ना पासवान परेशान थे। दोनों ने मिलकर राकेश को रास्ते से हटाने के लिए गहरी साजिश रची। उसके बाद 25 दिसंबर को जैसे ही राकेश पासवान ड्यूटी से घर आया। उसके बाद रूबी देवी और मुन्ना पासवान ने बोरिंग ऑफिस परिसर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

पुलिस के मुताबिक मुन्ना पासवान ने राकेश की हत्या के लिए ईंट का इस्तेमाल किया और उसी से प्रहार कर राकेश पासवान की जान ले ली। पुलिस ने मुन्ना के पास से वो कपड़े भी बरामद कर लिये हैं , जिस कपड़े को पहनकर मुन्ना ने राकेश की हत्या की थी। पुलिस के पूछताछ में मुन्नू पासवान ने यह कबूल किया कि राकेश पासवान जो कि जिनपूरा का रहने वाला था, वह जिनपूरा बोरिंग के पास उसे बुलाया गया और बोरिंग परिसर में ही उसकी हत्या की गई। इस दौरान पत्नी से भी मोबाइल से बातचीत हुई। एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया चौकीदार की पत्नी की संलिप्तता सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व ही राकेश पासवान को मिला एरियर भी पत्नी रूबी देवी ने निकाल लिया था। जिसकी वजह से राकेश पासवान नाराज था। उसके बाद रूबी देवी ने अपने प्रेमी मुन्ना पासवान को बुलाया और राकेश की हत्या कर दी।

रूबी देवी भी होगी गिरफ्तार

इस पूरी वारदात का दानापुर पुलिस अनुमंडल कार्यालय में सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार और एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया। मौके पर पटना पुलिस कप्तान एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे। पुलिस ने इस मामले के आरोपी मुन्ना पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा मृतक की पत्नी रूबी देवी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई करते हुए हत्या में पकड़े गए मुन्ना पासवान को जेल भेज रही है। वहीं, पत्नी को जांच के रडार पर रखा गया है। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोग रूबी देवी को गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं। पटना पुलिस ने रूबी देवी से पूछताछ जारी रखा है। कहा जा रहा है कि इस कांड में अवैध संबंध ही कत्ल का मुख्य कारण बना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़