Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘मुंडेरा बाजार’ हो गया ‘चौरी चौरा’ तो ‘ तेलिया अफगान’ बदलकर हुआ ‘तेलिया शुक्ला’

36 पाठकों ने अब तक पढा

 राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की सिफारिशों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक बार फिर राज्य में दो जगहों के नाम बदलकर दूसरे नाम रखने की मंजूरी दी है। गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। गोरखपुर जिले (Gorakhpur) के ‘मुंडेरा बाजार’ (Mundera Bazar) का नाम नगरपालिका परिषद ने बदलकर ‘चौरी चौरा’ (Chauri Chaura) रखने की और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ (Telia Afghan) गांव का नाम बदलकर ‘तेलिया शुक्ला’ (Telia Shukla) करने की मंजूरी दे दी है। ये दोनों जगहें अब इन नए नामों से जानी जाएंगी।

जानिए क्या है Name Change का नियम

गृहमंत्रालय नाम बदलने के प्रस्तावों पर संबंधित एजेंसियों से परामर्श लेता है और उसके बाद मौजूदा दिशा निर्देशों के मुताबिक उस पर गौर करता है। एक अफसर ने बताया कि गृहमंत्रालय देश में किसी भी जगह का नाम बदलने के लिए डाक विभाग, रेल मंत्रालय और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से सहमति लेने के बाद ‘अनापत्ति’ का प्रमाणपत्र देता है। जब किसी कस्बे, गांव या फिर शहर का नाम बदलना होता है तो इसके लिए सबसे पहले कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है। वहीं अफसर ने ये भी बताया कि अगर किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में बहुमत के साथ संविधान संशोधन की जरूरत होती है।

UP के Gorakhpur और देवरिया जिलों में बदले गए नाम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर जिले की नगर पालिका परिषद ने इन नामों में बदलाव किया है। अब ‘मुंडेरा बाजार’ को ‘चौरी-चौरा’ और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ गांव को ‘तेलिया शुक्ला’ के नाम से जाना जाएगा। इन दोनों जिलों में नाम के परिवर्तन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

इन जगहों के बदले गए नाम (Name Change)

कुम्भ मेले से पहले इलाहाबाद को प्रयागराज

मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन

गोरखपुर के उर्दू बाजार को हिंदी बाजार

हुमायूंपुर को हनुमान नगर

मीना बाजार को माया बाजार

अलीनगर को आर्य नगर

फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़