Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हरिगावा क्लब का फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया

36 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरीगावा ग्राम में हो रहे स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हरिगावा क्लब का फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया।

जिसमे पहला टीम पंसा और दूसरा टीम गोडाडीह मोहमदगंज के बीच खेला गया जिसमे पांसा की टीम टॉस जीतकर गोडाडीह को बलेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए और गोडाडीह की टीम निर्धारित 16 ओवर में 144 रन बनाया और पंसा की टीम 16 ओवर में मात्र 119 बनाई और 25 रन से इस मैच को हर गई मैं ऑफ दी मैच सोनू कुमार को दिया गया जिन्होंने अपने टीम के लिए 44 रन और 2 विकेट लिए विनर टीम को 15000 पंद्रह हजार और एक ट्रॉफी दिया गया और रनर टीम को 8000 आठ हजार और एक ट्रॉफी दी गई और सभी प्लेयर को एक एक कप दिया गया।

इस मैच में मुख्य रूप से अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह ,सचिव शैलेश कुमार पासवान,कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ,संचालक राजा कुमार सिंह और इस मैच के भावी और महान नायक लमारीकला मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने इस पूरे मैच में अहम भूमिका निभाई और सभी सम्मानित अतिथि को पुष्प की माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए।

अंपायर के रूप में सूरज कुमार और पिकु पासवान कॉमेंटेटर राहुल पांडेय स्कॉरिंग राहुल कुमार सिंह कर रहे थे आज के मुख्य अतिथि राजद के भावी प्रत्यासी श्री नरेश सिंह ,प्रखंड प्रमुख पिंकु पांडेय, उपप्रमुख नारायण यादव, दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी, और उनके पति सुजीत कुमार रजक, उतरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, थाना प्रभारी फैज़ रवानी ,बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, युवा सेना के अध्यक्ष अनूप कुमार उपाध्याय पिंकु सिंह ,सुनंद कुमार दिनेश पासवान , बब्लू सिंह,अक्षयबरनाथ चंद्रवंशी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़