Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपमुख्यमंत्री ने की कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

46 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोविड-19 के नये वेरियंट के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की।

माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 27 दिसंबर को कोविड चिकित्सा से जुड़े मॉकड्रिल कार्यक्रम को पूरी सजगता के साथ क्रियान्वित कर तैयारियों को परख लिया जाए। मॉकड्रिल में यदि कहीं कोई कमी रहती है तो उसे समय रहते दूर कर लिया जाए।

माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर की तुलना में अब पर्याप्त ढांचागत सुधार हो चुका है। जनपद में वेंटिलेटर, आईसीयू, ऑक्सिजन प्लांट आदि स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समस्त उपकरणों के क्रियाशीलता की जाँच कर ली जाये। समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए। पल्स ऑक्सिमीटर, सैनिटाइजर मास्क थर्मल स्कैनर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

माननीय उपमुख्यमंत्री ने विदेश यात्रा करके आने वाले लोगों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर और ओपीडी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने माननीय उपमुख्यमंत्री से जनपद में नया जिला अस्पताल स्थापित करने के संबंध में अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को नए जिला अस्पताल के संबंध में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में नए अस्पताल की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

समीक्षा बैठक में सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, विधायक सदर डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, विधायक भाटपाररानी सभाकुँवर कुशवाहा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश कुमार बरनवाल, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा सहित विभिन्न अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़