इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में चलाए जा रहे दो दिवसीय ग्राम/संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया!
गौरीबाजार : 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू निषाद (बर्दगोनियां) द्वितीय स्थान अभिषेक चौहान (बर्दगोनियां) तृतीय स्थान अजीत चौहान (करनेल)
बालिबाल प्रतियोगिता में मिनी स्टेडियम (बर्दगोनियां) की टीम विजेता तथा करनेल की टीम उप विजेता हुई।
कबड्डी प्रतियोगिता में सुरजहिया की टीम विजेता तथा मिनी स्टेडियम (बर्दगोनियां) की टीम उप विजेता हुई।
पथरदेवा : 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इरशाद अंसारी (विशुनपूरा बाज़ार) द्वितीय स्थान गुलशन गौतम (आनंद नगर) तृतीय स्थान अहमद रजा।
बालिबाल प्रतियोगिता में अकटहा की टीम विजेता तथा विशुनपुरा बाज़ार (सुराजी टोला) की टीम उप विजेता हुई।
कबड्डी प्रतियोगिता में आनंद नगर की टीम विजेता तथा मस्जीदिया की टीम उप विजेता हुई।
भागलपुर : 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शम्भु कुमार (सतराव) द्वितीय स्थान करण गुप्ता (पिपरा) तृतीय स्थान अभिषेक यादव (पिपरा), 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल यादव (पिपरा) द्वितीय स्थान कीटू (गहिला) तृतीय स्थान कली सिंह (गहिला), बालिबाल प्रतियोगिता में बकुची की टीम विजेता व गोपवापार की टीम उप विजेता हुई।
कबड्डी प्रतियोगिता में देवबारी की टीम विजेता तथा डेहरी की टीम उप विजेता हुई।
कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान केन्द्र अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल, अमरेंद्र यादव, दीपक पाल, प्रदीप शुक्ला समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."