Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 3:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज के शनि पहलवान को अयोध्या के शिवा पहलवान ने ऐसी दी पटखनी की हुये चारों खाने चित्त

38 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। परसपुर नगर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान में अयोध्या के पहलवान राजितराम दास के नेतृत्व में रविवार को अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से नामी गिरामी महिला पुरुष पहलवानों ने पहुँचकर दंगल में हिस्सा लेते हुए अपने जोर की बखूबी आजमाइस किया। जिसे देखने के लिये दर्शकों की काफी संख्या में भीड़ रही है। दंगलआयोजक पहलवान राजितराम ने बताया कि क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर विजेता पहलवानों को फूल माला पहनाकर सम्मान बढ़ाया। पुलिस लाइन व्यायाम शाला गाजीपुर के पहलवान वसीम टाइगर, मंगला पहलवान के द्वारा कुश्ती दंगल का संचालन किया। आये हुए पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच लगाते हुये अपने प्रतिद्वंदी को परास्त कर फाइनल दंगल कुश्ती में अपना नाम दर्ज करवाया। जहाँ तालियां बजाकर दर्शकों ने कुश्ती दंगल आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

कुश्ती दंगल में जबरदस्त मुकाबले में अयोध्या के पहलवानों ने लहराया परचम

कुश्ती दंगल के जबरदस्त मुकाबला में शनि पहलवान प्रयागराज को शिवा पहलवान अयोध्या ने पटखनी देकर पराजित किया।
अजय पहलवान प्रयागराज को अशोक दास अयोध्या ने परास्त कर जीत हासिल किया।
बुन्देलखण्ड बाँदा के आशीष पहलवान को काठमांडू नेपाल के बादल थापा ने हराया।
अयोध्या के अभिषेक उर्फ गामा पहलवान का बुन्देलखण्ड के काला चीता पहलवान एवं आनंद पहलवान आगरा व शिवा पहलवान अयोध्या के बीच शानदार मुकाबला हुआ। किन्तु दोनों ने अखाड़े में अपना अपना दांव लगाते हुए बराबरी बनाये रखा। जिससे दोनों पहलवानो के हार जीत न होने पर फाइनल सूची में नाम दाखिल हुआ। 

मध्य प्रदेश के संदीप पहलवान ने अयोध्या के पहलवान राजित राम से हाथ मिलाकर कुश्ती लड़ने खुली चुनौती दी। इस अवसर पर कुलदीप सिंह शैलेश सिंह, विपिन सिंह, अनिल सिंह, पहलवान परसपुर, आशा राम समेत काफी दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़