Explore

Search

November 2, 2024 4:02 am

पायल बजाकर बुलाती है महिला की भूत…कहते हैं इस स्कूल पर जड़ा है भूत का साया….

5 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में दो दिन पहले मिड डे मील खाने से पहले छात्र बेहोश हुए और अजीबों गरीब हरकत करने लगे। ग्रामीणों की मानें तो स्कूल की अंदर भूत का साया है। गांव के लोगों का कहना है बीते कुछ दिनों से स्कूल के अंदर सफेद साड़ी और सर पर काली चुनरी ओढ़े महिला का भूत पायल बजाकर डराता है। वहीं, स्कूल के कुछ छात्र बीमार पड़ गए थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल लाया गया।

दरअसल दो दिन पहले मिड डे मील की थाली फेंककर कुछ छात्रों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसे देखकर अन्य छात्राएं भी चीखने चिल्लाने लगी। छात्राओं का कहना है कि सफेद साड़ी वाली कोई महिला उन्हें दिखाई देती है। इस डर की वजह से 236 बच्चों के सापेक्ष सिर्फ 8 से 10 बच्चे ही स्कूल आये हैं।

एनबीटी ऑनलाइन के रिपोर्टर ने मौके पर पहुंचकर इस अंध विश्वास की जड़ें को जानने की कोशिश। गांव के प्रधान, टीचर्स, ग्रामीणों और बच्चों से बात की। समझने की कोशिश कि आखिर भूत की अफवाह स्कूल तक कैसे पहुंची। अब बच्चे क्यों नहीं जा रहे हैं?

दरअसल, पूरा मामला महोबा के पनवाड़ी विकासखंड में आने वाले महुआ गांव में संचालित कम्पोजिट विद्यालय के कन्या प्राथमिक विद्यालय का है। पिछले दिनों से 15 छात्राओं के अचानक चीख पुकार मचाने और अजीबोगरीब हरकतें करने के मामले में स्कूल पर भूत-प्रेत का साया होने चर्चा गांव में तेजी से फैलने लगी।

‘पायल बजाकर बुलाती है महिला’

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कक्षा 7 में पढ़ने वाली प्रियंका और सौम्या ने मिड डे मील की थाली फेंककर चिल्लाना शुरू कर दिया जिसे देखकर अन्य छात्राएं भी चीखने चिल्लाने लगी।

छात्राओं को सफेद साड़ी पहने सिर पर काली चुनरी ओढ़े एक महिला दिखाई दें रही है, जो पायल बजाकर बुलाती है जिसे देखकर छात्राएं चीख मारकर रोने लगी। हालांकि, जिला प्रशासन इस खबर को नकार रहा है वहीं मनोचिकित्सक से इलाज कराने की बात कह रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."