चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम काशीपुर निवासी बंधु ने उपजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि गाटा संख्या 1035 उसके नाम दर्ज कागजात पैतृक भूमि है। जिसे गांव के ही कुछ लोग जबरन वर्ष 1990 में कब्जा कर लिए थे। तब से आज तक वह अपनी भूमि को खाली कराने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाता रहा,लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
पीड़ित ने बताया कि अवैध कब्जेदार उसकी भूमि पर अब पक्का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। उसने अवैध निर्माण करने से रोकते हुए भूमि को खाली कराने की मांग की है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को अवैध निर्माण रोकते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं चचरी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है और पीड़ित की भूमि पर नव निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."