मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। झारखंड राज्य में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जिलों में विशेष जागरूकता कैंप लगाकर और अभियान चलाकर किसानों के लिए सूखा राहत योजना चलाया जा रहा है आज गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के सभागार में कांडी अंचल पदाधिकारी अजय कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमे कांडी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकु पाण्डेय,दक्षिणी जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक, कृषि मित्र,राजस्व कर्मचारी, बीटीएम,प्रखंड समन्वयक,रोजगार सेवक,पंचायत स्वयंसेवक मौजूद थे।
अंचल पदाधिकारी अजय कुमार दास द्वारा यह निर्देश दिया गया की किसान सूखा राहत में आप सभी हरेक घर में जाकर किसानों को जागरूक करे और सूखा राहत की प्रतिशत में वृद्धि करें। अभी भी कांडी अंचल में लगभग आठ हजार फार्म ही मात्र सबमिट हुआ है। आप लोगो को निर्देश दिया जाता है आप सब पूरी लगन के साथ इस कार्य को पूरा करें जिसमे अधिक से अधिक अंचल के किसानों को इसका लाभ मिल सके।
श्री अजय कुमार दास ने बताया की राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि जो 3500 रुपए दिए जाएंगे इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है और केंद्र सरकार द्वारा भी सात से आठ हजार रुपए दिए जाएंगे इसका लाभ सभी किसान को मिलना चाहिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."