दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
झांसी। कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ से निकलने वाली झांकियों में वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं झांसी रानी की झांकी को समायोजित कर लिया जावे।
पत्र में अवगत कराया गया कि उक्त झांकियों के माध्यम से कला संस्कृति एवं बुंदेलखंडी धरोहर आदि का भी शानदार प्रदर्शन का भी समावेश होगा।
उक्त ज्ञापन को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के अधीनस्थ को अग्रिम गतिविधि हेतु प्रेषित किया।
आपको बताते चलें कि गणतंत्र दिवस की झांकियों में झांसी रानी एवं मेजर ध्यानचंद झांकी को सम्मिलित करने हेतु कर्म योगी संस्था द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री आदि के समक्ष नई दिल्ली में अभी ज्ञापन प्रस्तुत कर आवाज उठाई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."