नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत ग्राम खिरौरा मोहन में गाटा संख्या 75 में सत्य प्रकाश तिवारी एवं मीरा गुप्ता तथा गाटा संख्या 125 में महाराज दत्त, सियाराम, अंजनी आदि के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किये गये अवैध कब्जा कर अपना मकान बना लिया था। जिसकी सूचना मिलने पर डीएम ने तत्काल उप जिलाधिकारी तहसील सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह को ग्रामीणों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तत्काल अतिक्रमण को मुक्त कराने के निर्देश दिये।
बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहूंचकर ग्रामीणों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तहसील सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार परशुराम, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार व नेहा राजवंशी, संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, पुलिस टीम सहित मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."