ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा – हर घर घर में खेले जाने वाले खेल रोप स्किपिंग ( रस्सीकूद ) को बढ़ावा देने हेतु आज ब्रजनगरी मथुरा में जिला रोप स्किपिंग खेल संघ की बैठक का आयोजन अमरनाथ डिग्री कॉलेज पर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र राजपूत महासचिव जिला ओलिम्पिक संघ ने कहा रोप स्किपिंग एक अच्छा और यूनिक खेल है। ये खेल हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत करता है। आज ये खेल भारत ही नही , विश्व के कई देशों में खेला जा रहा है ।
जिला सचिव रोप स्किपिंग के सचिव अरविंद चित्तोडिया ने बताया ये खेल एसजीएफआई , सीवीएसई , आईसीएसई , नवोदय , विद्याभारती , व यूनिवर्सिटी आदि खेलो में सम्मिलित है। इसमे खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है।
बैठक में प्रेमपाल सिंह सचिब कराटे संघ , सी पी सारस्वत शूटिंगबॉल संघ , कुशलपाल सिंह कैरम संघ , असलम खान सचिब स्विमिंग संघ , जयप्रकाश पैरा स्पोर्ट्स संघ व आदि खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."