Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 4:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

बजरंग दल का नेता बताकर टोल टैक्स नहीं देना बड़ा भारी पड़ गया नेताजी की बीवी को….

37 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

यूपी के जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे स्थित आटा टोल प्लाजा पर बजरंग दल का नेता बता बिना टोल दिये जा रहे कार सवार की पत्नी की दबंगई काम नहीं आई। बीच सड़क पर टोल कर्मियों ने महिला की बाल पकड़कर जमकर पिटाई की। इससे पहले महिला ने टोल मांगने पर देने से इंकार कर दिया और ब्रेकर हटाने को कहा। जब कर्मियों ने ब्रेकर नहीं हटाया तो वह खुद कार से उतरकर उसे हटाने लगी। महिला टोल कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उन्हें धक्का दे दी। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है।

घटना सोमवार दोपहर की है। आरोपी महिला कार (नंबर – UP16 BF 7802) से उरई से कानपुर जा रही थी। कार में फास्ट टैग नहीं लगा होने से उस टोल प्लाजा का बैरियर नहीं खुला। इस मामले में दोनों तरफ से थाने में शिकायतें दर्ज कराई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार आ रही है। टोल पर खड़े कर्मी उसकी कार को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन वो कार से उतरकर बैरिकेडिंग हटाने लगती है। टोल कर्मी उसको रोकते हैं लेकिन लगातार बैरिकेडिंग हटाती रहती है।

बात नहीं मानने पर महिला टोल कर्मी को मौके पर बुलाया जाता है। वे लोग उसे मौके से हटाने का प्रयास करती हैं, लेकिन वह बात नहीं मानती है। उसके शोरगुल करने पर 2-3 और महिला टोल कर्मियों को मौके पर भेजा जाता है। वे लोग भी उसको समझाती हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनती। एक महिला कर्मी ने उसका हाथ पकड़कर उसको रोकने की कोशिश की तो आरोपी महिला टोल कर्मी पर हमला कर देती है। वे उसको बाल पकड़कर नीचे गिरा देती है।

पीड़ित टोल कर्मी ने बताया, “उस महिला ने उन लोगों के साथ काफी मारपीट की है। साथ ही धमकी भी दी है। वो बस अपना काम कर रही थी। उसके ऊपर ऑन ड्यूटी हमला हुआ है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई चाहती है। मारपीट में उसके सिर और हाथ पर भी चोटें आई हैं। उसका भी इलाज करवाया जाए।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़