कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने ‘भारत को नशा मुक्ति’ बनाने को लेकर एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान अपने दिवंगत बेटे को लेकर उनका दुख-दर्द झलक आया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक है, लेकिन मैं अपने बेटे को नशे से नहीं बचाया। केजरीवाल सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक फ्री बोतल एक फ्री योजना लागू है।
किशोर ने कहा कि गांजा, अफीम, चरस और ड्रग्स बेचने वाला कभी खुद नहीं खाते-पीते हैं। वो नए ग्राहक बनाता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी नशे की एक बूंद नहीं ली। मगर मेरा बेटा नशे का शिकार हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद भी मैं उसको नहीं बचा पाया।19 अक्टूबर 2020 को उसका निधन हो गया।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक है। एक सांसद और विधायक अपने बच्चे को नहीं बचा सकता तो आम आदमी कैसे अपने लोगों को बचा पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं कर रहा, लेकिन दिल्ली में एक नेता ने शराब की दुकानें खोल दीं कि 21 साल से ऊपर के युवा शराब पी सकते हैं। साथ ही एक बोतल खरीदो और एक फ्री पाओ।
‘मेरे चाल साल के पोते कृष्णा को नहीं मालूम कि उसके पिता दुनिया में नहीं हैं’
कौशल किशोर ने कहा कि हमारे चार साल के पोते कृष्णा को यह नहीं मालूम है कि उसके पिता इस दुनिया में नही हैं, यह पीड़ा बहुत असहनीय है। उन्होंने कहा कि बीस लाख लोग हर साल नशे की वजह से मौत को गले लगा रहे हैं। नशे के सौदागर इस देश की नई पीढ़ी के लोगों को बर्बाद करने के लिए नशेबाज बनाने के लिए नशा बेचने वालों की बड़ी फौज देश में बना रखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के साथ खड़े होने की क्या जरूरत है। इसको आप सभी लोगों को समझना होगा कि कौन नेता है और कौन नहीं है।
19 अक्टूबर 2020 को केंद्रीय मंत्री के बेटे का हो गया था निधन
बता दें, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी की शराब के नशे से लीवर डैमेज हो जाने के कारण 19 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया था, लाख कोशिशों को बाद आकाश को बचाया नहीं सका था। वहीं पति के निधन के बाद भी आकाश की पत्नी श्वेता ने दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रखा था और आकाश किशोर की फोटो पर तिलक लगाकर और दीप प्रज्वलित कर अपना करवा चौथ का व्रत खत्म किया था ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."