टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड अंदाज से हमेशा मीडिया में छाई रहती हैं। अतरंगी कपड़ों के साथ मीडिया में रोजाना स्पॉट की जाती है। हाल ही में उर्फी जावेद का नया गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। उर्फी अपने इस गाने को जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूटिंग के दौरान झूले पर खड़ी नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर जाती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी झूले पर खड़ी होकर डांस करती नजर आ रही है। हालांकि, झूले पर उनका डांस करना भारी पड़ जाता है और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिर जाती हैं। वहां मौजूद टीम तुरंत उन्हें बचा लेती है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक्ट्रेस को कोई चोट नहीं लगी। वीडियो में उर्फी रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही है। उनके इर्द-गिर्द कई लड़के मौजूद हैं। इस वीडियो को खुद उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘ये तो सच का हाय हाय हो गया था!
उर्फी ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग मनाया था बर्थडे
बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था, जिसमे उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज भी शेयर की थीं। बता दें पारस और उर्फी के बीच ‘झलक दिखला जा 10’ के लॉन्च पर झगड़ा होने की खबर सामने आई थी।
कई टीवी शोज में कर चुकी हैं काम
उर्फी जावेद अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चंद्र नंदिनी’ और ‘मेरी दुर्गा’ ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’ और ‘डायन’ में भी काम किया है। हालांकि, असली पहचान उन्हें रिएलिटी शो ‘बिग बॉस OTT’ में आने के बाद मिली थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."