आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत बेलसर मार्ग पर पंडित पुरवा मोड़ के समीप सड़क पर हुए जानलेवा गड्ढे में अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे ई रिक्शा का चालक गंभीर से घायल हो गया। आसपास के दुकानदार व राहगीरों ने दौड़कर घायल की मदद किया।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायल ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया।
स्थानीय जनों का कहना है कि परसपुर नगर के सीबीएन मार्ग पर पंडित पुरवा मोड़ के समीप आरसीसी सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। सीबीएन टू लेन मार्ग पर तेज गति से आवागमन करने वाले मोटर वाहनों को खतरे की आशंका बनी रहती है। सड़क के बीच में जानलेवा गढ्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। जिसमें आए दिन मोटर बाइक, सायकिल सवार राहगीर स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी इस समस्या पर मौन बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम एक व्यक्ति ई रिक्शा लेकर जा रहा था। सड़क पर जानलेवा गड्ढे को नहीं भांप पाया, और उसका ई रिक्शा गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ई रिक्शा चालक वाहन के नीचे दब गया। स्थानीय जनों ने दौड़कर वाहन चालक को घायलवस्था में बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए उसे परसपुर सीएचसी भिजवाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."