संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझिगांवा पंचायत में शनिवार को “आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में खाद आपूर्ति, पेंशन कृषि, बैंकिंग, शिक्षा, मनरेगा, कल्याण विभाग, पशु विभाग, प्रधानमंत्री आवास विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े मामला का अलग -अलग स्टॉल लगा कर कई मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए “सरकार आपके द्वार” कैंप लगा रही है। ताकि आम ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके। शिविर में विभिन्न मामले से जुड़े लगभग 386 आवेदन पड़ा, जिसमें कई आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया।
छूटे हुए सुयोग ग्रामीणों को राशन कार्ड निर्गत करने व राशन कार्ड में नाम, आधार जोड़ने का काम, मतदाता सूची में शामिल करने व सम्बन्धित बीएलओ द्वारा आधार संख्या मतदाता सूची में अंकित किया गया।
मौके पर उपस्थित कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी, मुखिया रिता देवी, उमंग पांडेय, याकिब अंसारी, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."