Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

गर्भवती मृतक महिला के शव से कफन हटाकर देखकर चौंक गए सब; पढ़िए क्या है मामला

32 पाठकों ने अब तक पढा

रश्मि प्रभा की रिपोर्ट 

हरिद्वार। जिले में रामपुर रायघटी में गर्भवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही उसके पति, देवर और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कलसिया निवासी बालचंद ने तीन साल पहले बेटी काजल की शादी पास के रामपुर रायघटी गांव के रवींद्र से की थी। काजल का डेढ़ साल का बेटा है।

अभी वह छह माह की गर्भवती थी। रवींद्र ने शुक्रवार रात अपने साले शिवकुमार को फोन कर काजल की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। कहा कि वह उसे लक्सर के नर्सिंग होम ले जा रहे हैं। बालचंद अपने बेटे शिवकुमार, महीपाल, ब्रजपाल और मूलचंद को लेकर लक्सर के नर्सिंग होम पहुंचे।

वहां पता चला कि काजल नर्सिंग होम आने से पहले ही मर चुकी थी। परिजन उसे वापस गांव ले गए हैं। मायके वाले रामपुर रायघटी पहुंचे तो ससुरालियों ने बताया कि अचानक पेट के बल गिरने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने मायके वालों को विश्वास में लेकर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

इसी बीच काजल के भाइयों ने शव के ऊपर डाला गया कपड़ा हटाकर देखा तो शव के गले पर तार से खिंचाव के निशान दिखे। उसने काजल के कमरे का पलंग देखा, तो उसके एक खाने में तार भी रखा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं पुलिस के साथ गांव पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने काजल के पति, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़