Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर निकाला जुलूस

57 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत अमझर शरीफ में रविवार को हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हजरत सैयद शर्फुद्दीन नय्यर कादरी के निर्देशन में एक जुलूस निकाली गई। पूर्व सरपंच व शिक्षक मो. मुमताज कुरैशी ने रैली का नेतृत्व किया।मदर्सा अमीर मुहम्मदीया और मदर्सा सैयदना गौसिया के संयुक्त रुप से बच्चों और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

जुलूस की शुरुआत अमझर शरीफ से शुरू हुआ। मुस्लिमाबाद, प्रखंड मुख्यालय, हसपुरा बाजार, रेफरल अस्पताल मोड़ से पुरानी थाना रोड होते हुए अमझर शरीफ सैय्दना दादा के दरगाह पर संपन्न हुआ। जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे कि पैगंबर साहब जो संदेश दिए हैं, अगर उस पर अमल किया जाए तो समाजिक कुरितियों को दुर किया जा सकता है। मौलाना अजीम साहब ने मोहम्मद साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पूर्व सरपंच व शिक्षक मो. मुमताज कुरैशी ने कहा कि इस्लाम कहता है इंसान सर्वोपरि प्राणी है, इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है। मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था।

सैयद फैजान, मो. कासिम, राजु कादरी, मुफ्ती साहब, परवेज कुरैशी, सेराज अंसारी, शाही कादरी, मोइज कुरैशी, करीम, गुफरान और मोकिद ने जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़