कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव । फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ऊगू गांव में आयोजित दशहरा मेला में रविवार दोपहर गैस का सिलेंडर फटने से गुब्बारा विक्रेता समेत दो की मौत हो गई। बताते हैं कि यह हादसा गुब्बारे में गैस भरने के दौरान हुआ। हादसे के समय मौजूद पांच महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवईभान गांव के रहने वाले कालीचरण का बेटा गजराज गुब्बारों में गैस भर बिक्री करता था। रविवार दोपहर ऊगू गांव में लगे दशहरा मेले में गुब्बारे बेच रहा था। गुब्बारों में गैस भरते समय अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। हादसे में गुब्बारा दुकानदार गजराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि रवि नामक जख्मी व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मेला देखने व खरीदारी करने आई किशोरी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।
धमाके के आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी होने पर फतेहपुर चौरासी व सफीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चार लोगों की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मामले की जांच की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."