आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के मद्देनजर विकास खण्ड परसपुर अंतर्गत विभिन्न गाँव में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में दशमी के दिन माँ दुर्गा की प्रतिमा पूजन अर्चन आरती के उपरांत विसर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई परन्तु भगवान इन्द्र के कोप का कहर इन सभी श्रद्धालुओं पर भारी पड़ा।
लगातार हो रही बारिश के कारण भक्तजन किसी तरह से ट्रैक्टर ट्रॉली पर त्रिपाल लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर भौरीगंज स्थित सरयू घाट एवं पसका घाट पर विसर्जित किया गया।
इस दौरान मधईपुर खांडेरॉय नव दुर्गा पूजा समिति के आयोजक ने बताया कि बुधवार के भोर पहर से ही बरसात होने की वजह से विसर्जन का रंग फीका पड़ गया। उन्होंने बताया कि हर साल विसजर्न हेतु निकाली गई माता रानी की झाँकी में हजारों की संख्या में माँ भक्त शेरोवाली मईया का जयकारा लगाते हुये क्षेत्र दर्शन उपरांत भौरीगंज के लिए प्रस्थान करती थी। वहीं इस बार इंद्रदेव के कुपित होने की वजह से ज्यों त्यों माता जी का विसर्जन किया गया। फिर भी माता रानी के भक्तगण महिलाएं, बालिकाएं की विसर्जन यात्रा में बढ़चढ़कर भागीदारी रही है।
बाजे की धुन पर थिरकती हुई शेरावाली मईया के गगनभेदी जयकारों के साथ माता रानी को विदाई दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."