Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

असत्य पर सत्य की जीत ; भारी बारिश के मौसम में भी धू धू कर जल गया रावण….

41 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत करनैलगंज क्षेत्र की प्रसिद्ध रामलीला विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। रामलीला कमेटी के आयोजक का कहना है कि ब्रिटिश काल से किए जा रहे रामलीला मंचन का कार्यक्रम भारी बारिश के बीच आज भी पूरे उल्लास के वातावरण में चलता रहा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के हाथों रावण का वध हुआ ।

बुधवार को भारी बारिश के चलते कर्नलगंज के रामलीला मैदान में होने वाले रावण के पुतला दहन को लेकर आशंका जताई जा रही थी लेकिन नियत समय पर भगवान प्रभु श्री राम ने अपने बाणो से रावण का वध करते हुये असत्य पर सत्य की विजय के साथ लोगों ने गगनभेदी जय श्री राम के नारे लगाए जिससे सम्पूर्ण परिसर गुंजायमान हो उठा।

भारी बारिश में भी सदियों से चली आ रही परंपरा का पूर्णतया निर्वहन किया गया। रामलीला मंचन में स्थानीय लोग तो शामिल हुए लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ बारिश के चलते नगण्य रही जिससे मेला परिसर में तरह तरह की दुकान लगाए हुए दुकानदारों को नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ा। 

बारिश में भी रामलीला को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिये कमेटी कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग कन्धे से कन्धा मिलाकर मुस्तैद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़