राकेश भावसार की रिपोर्ट
नासिक। उपनगरीय सिग्नल के पास पुणे हाईवे पर रात करीब साढ़े नौ बजे एक बालिनो कार (एमएच 46 एबी0069) ने अचानक आग पकड़ी। गनीमत रही कि चालक और उसका परिवार कार से सुरक्षित बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के नासिक रोड थाने के कर्मी बंबा के साथ मौके पर पहुंचे। कार पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जल गई। जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
द्वारका की ओर से नासिक रोड की ओर जाते समय उपनगरीय सिग्नल के पास अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना दमकल को दी गई। नासिक रोड सेंटर के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मेगा बोउसर बंबा की मदद से कार पर पानी फेंक कर आग बुझाई। इस दौरान नासिक रोड की ओर जाने वाला यातायात बाधित हो गया। गली में दर्शकों की भीड़ लगी रही। इस पर उपनगरीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। साथ ही ट्रैफिक पर भी काबू पा लिया।
गोविंदनगर निवासी शशि हेमनानी अपने परिवार के साथ नासिक रोड की ओर जा रहे थे। इस समय, कुछ रिक्शा चालकों ने उपनगरों के पास अपनी कार के नीचे से इंजन से आग की लपटों को आते देखा। वह तुरंत रिक्शा को कार के पास ले गया और ड्राइवर हेमनानी के ध्यान में लाया। इसके बाद उन्होंने कार को सड़क पर खड़ा कर दिया। इस दौरान पूरा हेमनानी परिवार तुरंत कार से उतर गया। अग्निशामक दल ने आधा घंटा आग पर काबू पाने की कोशिश में लगाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."