42 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला की “उग्रसेन सेतु” पर होल । रामजानकी मार्ग उग्रसेन सेतु पर होल हो जाने के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
बता दें कि उग्रसेन सेतु मे मंगलवार रात्रि एक बड़ा सा होल हो गया। पुल के पश्चिमी छोड़कर पांचवे डेक में हुए सेतु पर लगाई गई सरिया और नीचे की जमीन आर पार दिखाई दे रही है। सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर ने मौके का निरीक्षण कर होल के चारों तरफ ईट से बैरिकेडिंग कराया। इस समय पुल से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके चलते वाहन चालक रूट बदलकर गैर जनपद से जाने को विवश है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IUbLLd1ghns[/embedyt]
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 44